प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों का नाम बदला

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज। इलाहाबाद रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के लिए योगी सरकार को भारत सरकार ने हरी झण्डी दे दी है। अब इलाहाबाद के रेलवे स्टेशनों का नाम भी ‘प्रयागराज’ होगा। रेलमंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि इस निर्णय से प्राचीन नगर की पहचान वापस मिलेगी।

भारत सरकार की ओर 19 फरवरी को अनापत्ति प्रदान किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 फरवरी को देर रात जनपद प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी है।

इस अधिसूचना के अनुसार अब इलाहाबाद जंक्शन का नाम ‘प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी का नाम ‘प्रयागराज रामबाग’, इलाहाबाद छिवकी का नाम ‘प्रयागराज छिवकी’ तथा प्रयागघाट स्टेशन का नाम ‘प्रयागराज संगम’ हो गया है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर, 2018 में मार्गदर्शक मंडल की बैठक के दौरान इलाहाबाद का नाम परिवर्तित कर ‘प्रयागराज’ किए जाने का ऐलान किया था।उसके बाद ही इलाहाबाद मंडल और जनपद का नाम परिवर्तित कर ‘प्रयागराज’ कर दिया गया था।

Share from here