आज डॉ भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती

देश

देशभर में आज डॉ भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई जा रही है। बाबा साहेब की पहचान एक संविधान निर्माता के तौर पर होती है। इसके अलावा, वह भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, मानवविज्ञानी, इतिहासकार और अर्थशास्त्री भी थे।उन्होंने समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए ढेरों काम किए हैं। 

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अपने देश को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय और प्रतिष्ठा एवं अवसर की समानता के सिद्धांतों पर विकसित करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्होंने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। यह हमारे देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।

Share from here