अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना से 3900 लोगों की मौत

विदेश

लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फिलहाल अमेरिका, भारत और ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी गई है, लेकिन अमेरिका में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान अमेरिका में 2.2 लाख से ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं, वहीं 3900 से ज्यादा संक्रमितो की मौत हुई है।

 

अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 2 करोड़ 15 लाख 75 हजार 544 मामले सामने आ चुके हैं।जबकि कोरोना से अब तक 3 लाख 65 हजार 591 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1 करोड़ 28 लाख 62 हजार के पार पहुंच गई है।

Share from here