American Airlines – अमेरिका में बोइंग विमान में लैंडिंग के दौरान आग लग गई। विमान में 179 यात्री सवार थे।
American Airlines
सभी यात्रियों को बाद में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना डेवन एयरपोर्ट की बताई जा रही है। इस घटना में एक यात्री के घायल होने की सूचना आ रही है।
घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमे दिख रहा है कि किस तरह से विमान के रुकने के बाद इंजन के पास से धुआं निकल रहा है।
इस दौरान विमान की इमरजेंसी एग्जिट से स्लाइड करके बाहर भाग रहे हैं। विमान का इंजन कैसे फेल हुआ इसकी फिलहाल जांच की जा रही है।
मियामी जाने वाली फ्लाइट AA3023, रनवे पर ही थी, जब देखा गया कि पहियों में आग लग गई। विमान के नीचे धुआं उठते देख यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए से सुरक्षित बाहर निकाला गया।