Amit Shah on Opposition meeting

Amit Shah in Birbhum – 2024 में 35 सीटें दिलाइए तो 2025 के पहले ही ममता सरकार फुस हो जाएगी – अमित शाह

बंगाल
  • बंगाल में जनता ने भाजपा को दी बहुत बड़ी जिम्मेदारी
  • दीदी भतीजा के जुर्म को हटाने का एक मात्र रास्ता भाजपा
  • रिसड़ा – हावड़ा में जो हुआ तुष्टिकरण की राजनीती के कारण हुआ

गृहमंत्री अमित शाह ने बीरभूम के सिउड़ी (Amit Shah in Birbhuml) में जनसभा की शुरुआत बंगाली नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ की। इसके बाद उन्होंने बगटूई कांड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

बंगाल में जनता ने भाजपा को दी बहुत बड़ी जिम्मेदारी

अमित शाह ने कहा कि 21 में 77 सीटें देकर बंगाल की जनता ने हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी विधायकों के साथ दीदी की दादागिरी के सामने दो दो हाथ कर लड़ने का काम कर रहें हैं। दीदी के भ्रष्टाचार को खोलने का काम कर रहें हैं। अमित शाह ने कहा कि जो बंगाल में जो भाजपा संघर्ष कर रही है उसके कारण ही गौ तस्करी करने वाले यहां के नेता को जेल जाना पड़ा है।

2024 के चुनाव में भाजपा को दिलाइए 35 से ज्यादा सीटें (Amit shah in Birbhum)

अमित शाह ने 21 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल की जनता ने हमें 38% वोट दिया 2024 के चुनाव में बाकी कसर पूरी कीजिए और 35 से ज्यादा सीटें भाजपा को देकर फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाइये।

दीदी भतीजा के जुर्म को हटाने का एक मात्र रास्ता भाजपा

तृणमूल पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि दीदी भतीजा के जुर्म को हटाने का एक मात्र रास्ता भाजपा है, बंगाल को संत्रास से मुक्त करने का एक मात्र रास्ता भाजपा है, घुसपैठ रोकने का एक मात्र रास्ता भाजपा है, गौ तस्करी रोकने का एकमात्र रास्ता भाजपा है।

2024 में 35 सीटें दिलाइए तो 25 के पहले ही ममता सरकार फुस हो जाएगी

अमित शाह ने कहा को 2024 में 35 सीटें दिलाइए तो 25 के पहले ही ममता सरकार फुस हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में कमल खिलाइए फिर न बम धमाके होंगे, न रामनवमी जुलूस पर हमले होंगे और न अत्याचार होगा।

रिसड़ा – हावड़ा में जो हुआ तुष्टिकरण की राजनीती के कारण हुआ

उन्होंने कहा कि रामनवमी पर रिसड़ा और हावड़ा में जो हुआ तुष्टिकरण की राजनीति के कारण यह हिम्मत बढ़ी।

दीदी का एकमात्र लक्ष्य भतीजे को सीएम बनाना है

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी परिवारवाद और जातिवाद खत्म कर रहें है और दीदी का एकमात्र लक्ष्य भतीजे को सीएम बनाना है पर अगला सीएम भाजपा से बनेगा।

घोटाले वालों को जब जेल में डाला जाता है तो कहते हैं अत्याचार हुआ है

उन्होंने कहा कि दीदी ने नौकरी का वादा किया था पर भर्ती में ही घोटाला किया जा रहा है। ED को 2 ट्रक भर के पैसा मिला पर जब जेल में डाला जाता है तो कहते हैं अत्याचार हुआ है। अमित शाह ने कहा कि भाजपा ममता दीदी के हिटलर जैसे शासन को नही चलने देगी।

Share from here