amit shah in kolkata

Amit Shah – गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकियों को दी सख्त चेतावनी, बोले- 100KM घुसकर मारा…

देश दिल्ली

Amit Shah on BSF – गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बीएसएफ के एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बात की।

Amit Shah

उन्होंने कहा, पूरी दुनिया में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा है, हम ने आतंकी अड्डो को ध्वस्त किया। हम अब तक रक्षात्मक जवाब देते रहे हैं।

Amit Shah ने कहा, हमने पहली बार उरी आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान में घुस कर दिया था। उरी से ज्यादा कठोर जवाब अंदर घुस कर बालाकोट में दिया था। ऑपरेशन सिंदूर में भी हमने मजबूत जवाब दिया।

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी बताते हुए अमित शाह ने कहा, 8 मई को दो बड़े आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया गया।

हमने न तो सेना और न ही एयरबेस को छुआ, हमने सिर्फ आतंकी अड्डों पर हमला किया था, लेकिन पाकिस्तान ने साबित कर दिया कि आतंकियों पर हमला उनकी सेना पर हमला है।

पाकिस्तान ने आतंकी कार्रवाई के खिलाफ हम पर सैन्य कार्रवाई की हमने 9 तारीख को उनके एयरबेस को उड़ा दिया।

गृह मंत्री Amit Shah ने कहा, पाकिस्तान ने ये साबित कर दिया है कि दुनिया में आतंक पाक प्रायोजित है. जिस तरह से आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान सेना के अधिकारी शामिल हुए, उस से यह बात साफ हो गई कि दुनिया में आतंक पाक प्रायोजित है।

उन्होंने आगे कहा, हमने 100 किलोमीटर अंदर घुस पर पाकिस्तान में जिस तरह से जवाब दिया, इस पर पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है। जब तक बीएसएफ है तब तक पाकिस्तान की सेना एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकती ये देश का भरोसा है।

Share from here