breaking news

Amit Shah – Saket Gokhale – ‘चुनाव जीता हूं, किसी की कृपा से संसद में नहीं आया’, तृणमूल राज्यसभा सांसद पर भड़के अमित शाह

देश बंगाल

Amit Shah – Saket Gokhale – राज्‍यसभा में चर्चा के दौरान तृणमूल के सांसद साकेत गोखले ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर सवाल उठाते हुए गृह मंत्रालय को घेरने की कोश‍िश की। जिसपर अमित शाह ने उन्हें कड़ा जवाब दिया।

Amit Shah – Saket Gokhale

चर्चा के दौरान साकेत गोखले ने ईडी और सीबीआई का मुद्दा उठाया। इस पर अमित शाह ने कहा, गृह मंत्रालय पर चर्चा हो रही है लेकिन साकेत गोखले ED और सीबीआई की चर्चा कर रहे हैं।

लेकिन फिर भी अगर यह इस मुद्दे को लाना चाहते हैं तो मुझे भी मौका दिया जाए मैं हर सवाल का जवाब दूंगा।  इस पर साकेत गोखले ने कहा कि माननीय मंत्री जी बोलने से पहले ही डर गए हैं।

इस पर अमित शाह ने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूं।क्योंकि मैं किसी की कृपा के भरोसे यहां नहीं आया हूं मैं 7 बार चुनाव जीत कर आया हूं।

अमित शाह ने कहा कि मैं किसी विचारधारा का विरोध करके यहां नहीं आया हूं। शाह का ये तंज साकेत गोखले पर है जो टीएमसी के टिकट पर राज्यसभा पहुंचे हैं।

Share from here