पश्चिम बंगाल में सरकार गठन का लक्ष्य लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी आज रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल पहुंच चुके हैं।
अमित शाह सबसे पहले एगरा के पालीघाई स्कूल ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर वे अपराह्न डेढ़ बजे मेचेदा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। शाम 4:00 बजे वह कोलकाता के ईजेडसीसी पहुंचेंगे, जहां पार्टी का घोषणा पत्र जारी होने वाला है।
सूत्रों की माने तो घोषणापत्र में युवा पीढ़ी, आधी आबादी और गरीब मजदूर किसान तथा ग्रामीण जनता को विशेष तरजीह दी गई है। पार्टी सोनार बांग्ला का लक्ष्य लेकर चल रही है और उसी के मुताबिक घोषणा पत्र तैयार किया गया है।
