Amitabh Bachchan – 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड जवाब दिया और कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की।
Amitabh Bachchan
दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष के बीच बीते दिन सीजफायर पर समझौता हुआ। उसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट किया।
पहलगाम हमले और सेना की कार्रवाई के बाद जहां एक ओर भारत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जोश हाई दिखा, तो दूसरी ओर बिग बी मौन बैठे रहे।
7 मई के बाद से ही लोग लगातार उनके पोस्ट पर कमेंट कर रिक्वेस्ट कर रहे थे कि अब कुछ कहो। लेकिन वो ब्लैंक ट्वीट करते रहे।
लगातार ट्रोल होने के बाद Amitabh Bachchan ने 19 दिनों के बाद X पर एक पोस्ट लिखा। जहां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपने पिता की कविता लिखी।
Amitabh Bachchan के पोस्ट के एक हिस्से में लिखा था – “ है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया “ उल्लेखनीय है कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन का नाम भी सिंदूर रखा गया था।
छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया !!
जब पत्नी ने कहा “मुझे भी मार दो” !!
तो राक्षस ने कहा “ नहीं !
तू जाके, ” …. ” को बता “ !
बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी :
मानो, वो बेटी ” …. “ के पास गई, और कहा :
“ है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया “ .. (बाबूजी की पंक्ति)
तो “ …. “ ने
दे दिया सिंदूर !!!
OPERATION SINDOOR !!!जय हिन्द 🇮🇳
जय हिन्द की सेना 🇮🇳
तू ना थमें गा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी
कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ !
अग्नि पाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ !!!
