breaking news

Anant Maharaj on SIR – जो लोग कागज देखना चाहते हैं, वे खुद बांग्लादेशी है – अनंत महाराज के बयान से…

बंगाल

Anant Maharaj on SIR – एसआईआर का दूसरा फेज चल रहा है। इस बीच, अनंत महाराज ने ऐसे बयान दिए जिससे भाजपा की ही चिंता बढ़ गई।

Anant Maharaj on SIR

भाजपा के राज्यसभा सांसद अंनत महाराज ने कहा, ” कौन देसी है? ये कौन साबित करेगा? हम किसको प्रमाण देंगे।

उन्होंने कहा कि जिनके हाथ में पेन हैं, जो चेयर पर बैठे हैं और जो कागज देखना चाहते हैं वे खुद बांग्लादेशी हैं।”

इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो आपका बैंक अकाउंट सीज किया जा सकता है और आपको डिटेंशन कैंप भेजा जा सकता है।

अनंत महाराज के इस बयान ने भाजपा को ही मुश्किल में डाल दिया है। तृणमूल भी उनके इस बयान पर भाजपा को घेर रही है।

Share from here