अनुव्रत मंडल ने 1 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी। इसके पीछे कोई वित्तीय अनियमितता है या लाटरी के जरिए गो तस्करी का पैसा सफेद किया गया है ऐसे सवालों के बीच सीबीआई ने इसकी जांच शुरू कर दी है। बोलपुर में गांगुली लॉटरी के एजेंट को पूछताछ के लिए निजाम पैलेस बुलाया गया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक बोलपुर की इसी दुकान से अनुव्रत मंडल को लॉटरी टिकट बेची गई थी। सूत्रों की माने तो लॉटरी का टिकट किसने खरीदा था इसे लेकर लॉटरी एजेंसी के मालिक से पूछताछ की गई है। इसी साल जनवरी में लॉटरी टिकट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अवॉर्ड विनर की फोटो के नीचे अनुब्रत मंडल का नाम लिखा हुआ था। फोटो के नीचे पता बीरभूर, पश्चिम बंगाल लिखा था।
