Anubrata Mondal – अनुब्रत मंडल को आज यानि शनिवार को बोलपुर के एसडीपीओ कार्यालय में 11 बजे पेश होना था लेकिन वे नहीं गए।
Anubrata Mondal
उनकी जगह उनके वकील एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे थे। अनुब्रत के वकीलों ने पुलिस को बताया कि शारीरिक अस्वस्थता के कारण अनुब्रत मंडल आज एसडीपीओ कार्यालय में पेश नहीं हो पाएंगे।
सूत्रों के अनुसार अनुब्रत मंडल को फिर से पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है। उल्लेखनीय है अनुब्रत मंडल का बोलपुर थाना के आईसी को अभद्र भाषा में गली गलौच का एक वीडियो वायल हुआ था
जिसके बाद तृणमूल ने भी अनुब्रत मंडल को माफ़ी मांगने को लेकर नोटिस जारी किया था।
