अनुब्रत मंडल के अंगरक्षक सहगल हुसैन की कार का बड़ा एक्सीडेंट हो गया। हादसा मंगलवार रात बीरभूम के इलामबाजार इलाके में हुआ। कार में बॉडीगार्ड के परिजन सवार थे। सहगल हुसैन खुद घायल हो गए थे। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अनुब्रत मंडल के अंगरक्षक सहगल मंगलवार की रात अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे।
