Anubrata Mondal से मिलने के लिए तृणमूल सांसद डोला सेन और असित मल तिहाड़ जेल पहुंचे। तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने जेल में बंद अनुब्रत मंडल और सुकन्या से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक तृणमूल प्रतिनिधि काफी समय से अणुव्रत से मिलना चाहते थे। पहले मिलने की अनुमति नहीं थी। आखिरकार आज अनुमति मिल गई। इस दौरान अनुब्रत मंडल के साथ खड़े होने की बात कही गई।
