breaking news

अनुब्रत मंडल को तीन विधानसभा के प्रभार से हटाया गया

बंगाल

अनुब्रत मंडल को तीन विधानसभा क्षेत्रों के दायित्व से हटा दिया गया है। अनुब्रत मंडल को पूर्व बर्दवान के केतुग्राम, मंगलकोट और आउसग्राम विधानसभाओं का प्रभार था। लेकिन अब अनुब्रत मंडल की जगह पूर्व बर्दवान के जिला तृणमूल अध्यक्ष रवींद्रनाथ चट्टोपाध्याय को यह जिम्मेदारी मिली है। तृणमूल प्रवक्ता देबू टुडू ने यह जानकारी दी।

Share from here