अनुब्रत मंडल को तीन विधानसभा क्षेत्रों के दायित्व से हटा दिया गया है। अनुब्रत मंडल को पूर्व बर्दवान के केतुग्राम, मंगलकोट और आउसग्राम विधानसभाओं का प्रभार था। लेकिन अब अनुब्रत मंडल की जगह पूर्व बर्दवान के जिला तृणमूल अध्यक्ष रवींद्रनाथ चट्टोपाध्याय को यह जिम्मेदारी मिली है। तृणमूल प्रवक्ता देबू टुडू ने यह जानकारी दी।
