Arjun Singh की बैरकपुर से टिकट कटने के बाद से ही नाराज देखने को मिले है। उन्होंने कल भी कहा था कि उन्हें बताया भी नही गया था और ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के कहने पर ही वे पार्टी में वापस आए।
Arjun Singh
अब उन्होंने सोशल मीडिया पर बैरकपुर की जनता के पास रहने की बात कही। उन्होंने लिखा – बैरकपुर की माटी मेरे लिए सर्वोपरि है।
उन्होंने लिखा बैरकपुर की जनता ने मुझे निर्वाचित किया और मैंने बैरकपुर को ही चुना। अर्जुन सिंह के भाजपा में जाने की भी अटकलें हैं। हालांकि कल से लेकर अबतक उनके सुर नरम दिखें हैं।