breaking news

Arms Factory – बिहार के मुंगेर में मिला हथियार बनाने का कारखाना, कोलकाता पुलिस एसटीएफ की छापेमारी, 3 गिरफ्तार

कोलकाता बिहार

Arms Factory – बिहार के मुंगेर में कोलकाता पुलिस की एसटीएफ की छापेमारी में हथियार बनाने का कारखाना मिला है।

Arms Factory

ये कारखाना मुंगेर के तारापुर में एक घर के अंडरग्राउंड में बनाया गया था। खाने की प्लेट बनाने की आड़ में यह धंधा चल रहा था।

कोलकाता पुलिस और बिहार पुलिस एसटीएफ ने संयुक्त रूप से तारापुर स्थित घर पर छापेमारी की थी।

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, उस मकान में लंबे समय से अवैध रूप से असलहे बनाए जा रहे थे। कारखाने से 7 एमएम की पिस्तौलें, आग्नेयास्त्र बनाने के आधुनिक उपकरण, आग्नेयास्त्रों के कई हिस्से बरामद हुए।

छापेमारी में घर के मालिक मोहम्मद मंजीर हुसैन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share from here