अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया फ्लैट से लगभग 28 करोड़ रुपये नगद मिले है। इसे लेकर बंगाल की राजनीति में उफान आ गया है। इस बीच ईडी तृणमूल सांसद सौगत रॉय का नाम भी उठने लगा है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ट्वीट कर लिखा कि – अर्पिता के बेलघरिया हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से करीब 35 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद हुई है। तृणमूल सांसद सौगत रॉय अक्सर उस आवासीय परिसर में जाया करते थे। उनका वहाँ एक कार्यालय भी है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है तृणमूल नेताओं का गंदा मुखौटा धीरे-धीरे उतर रहा है।