पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को आज ईडी जब जोका ईएसआई अस्पताल मेडिकल जांच के लिए लेकर पहुंची तब अर्पिता मुखर्जी कार में बैठी रोने लगी। यह नजारा कार के बाहर से साफ नजर आ रहा था। वह कार से बाहर नहीं निकलना चाह रही थी। बाद में उसे जबरदस्ती उतरा गया। लेकिन नीचे उतरने के बाद भी वह जमीन पर बैठ कर रोती रही। उसके बाद ईडी और अस्पताल के अधिकारी उसे व्हील चेयर से अंदर ले गये।
