ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने विस्फोटक दावा किया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता ने पूछताछ में कहा कि, ‘टालीगंज और बेलघरिया में मिला पैसा पार्थ चटर्जी का है। पार्थ चटर्जी के कर्मचारी आकर फ्लैट में पैसे रखकर जाते थे। मुझे पता था कि पैसा रखा जा रहा है, पर मुझे यह नहीं पता था कि कितना पैसा रखा जा रहा है।’
