Arvind kejriwal ed

Arvind Kejriwal – अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, जेल से आएंगे बाहर

दिल्ली

Arvind Kejriwal – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत याचिका मंजूर करते हुए जमानत दे दी है।

Arvind Kejriwal

जमानत के साथ में कुछ शर्ते भी लगाई गईं हैं। कथित शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल अब जेल से बाहर आ जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल को पहले ही सुप्रीम कोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत मिल गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने आज सीबीआई से जुड़े करप्‍शन केस में अपना फैसला सुनाया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में कोर्ट पहले ही पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत दे चुकी है।

जस्टिस सूर्य कांत ने कहा- हमने गिरफ्तारी की वैधता और रिहाई के आवेदन पर विचार किया है। यह भी देखा है कि चार्जशीट दाखिल हो जाने से क्या अंतर पड़ा है।

जस्टिस सूर्य कांत ने कहा न्यायिक हिरासत में रहते हुए मैजिस्ट्रेट की अनुमति से दूसरे केस में पुलिस हिरासत में लिए जाने में कोई गलती नहीं।

Share from here