Arvind kejriwal ed

Arvind Kejriwal की ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

दिल्ली

Arvind Kejriwal की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार आज सुनवाई करेगा। जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।

Arvind Kejriwal

दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही ठहराया था। जिसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने अपनी याचिका में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है।

केजरीवाल ने अपनी याचिका में कहा है उनकी गिरफ्तारी अविश्वसनीय दस्तावेज पर आधारित है। ईडी के पास ऐसी कोई सामग्री जिसे आधार बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था।

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट 10 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को राहत न देते हुए उनकी गिरफ्तारी को जायज ठहराया था।

Share