breaking news

Asaduddin Owaisi on Bangladesh – बांग्लादेश मामले पर ओवैसी ने जताई चिंता, बोले – अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे बांग्लादेश

देश

Asaduddin Owaisi on Bangladesh – बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने चिंता जाहिर की है।

Asaduddin Owaisi on Bangladesh

एएनआई को दिए साक्षात्कार में उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों की निंदा की और भारत-बांग्लादेश संबंधों की मजबूती पर जोर दिया।

ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी बांग्लादेश में अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में मज़म्मत करती है।

इसके साथ ही बांग्लादेश के साथ रिश्ते मजबूत बनाए रखने के लिए भारत सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों का सपोर्ट करती है।

ओवैसी ने कहा कि बांग्लादेश धर्मनिरपेक्ष बांग्ला राष्ट्रवाद के आधार पर बना था और बांग्लादेश में 2 करोड़ अल्पसंख्यक रहते हैं जो मुसलमान नहीं हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव नहीं बढ़ेगा

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यूनुस यह सुनिश्चित करेंगे कि बांग्लादेश में रहने वाले सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा की जाए।

Share from here