पश्चिम बंगाल उपचुनाव में बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो 16वें दौर के अंत में 14084 मतों से आगे चल रहे हैं। टीएमसी के बाबुल सुप्रियो को 43220 वोट मिले है और सीपीएम की सायरा शाह हलीम को 29136 वोट मिले हैं।आसनसोल से टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा 169336 वोट से आगे चल रहे हैं।
