राजस्थान कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच आज गहलोत कैबिनेट (Ashok Gehlot) की बैठक 11:30 बजे बुलाई गई है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे। फिलहाल कैबिनेट की बैठक का कारण सामने नहीं आया है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम गहलोत पायलट मसले पर अपनी बात रख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ कल जयपुर में एक दिन का अनशन किया था। पायलट के इस कदम से राजस्थान सहित पूरी कांग्रेस में उठापटक जारी है।
यह भी माना जा रहा है कि पायलट को लेकर कांग्रेस कड़े फैसले ले सकती है तो कयास इसके भी हैं कि पायलट बीजेपी या आप का रुख कर सकतें हैं।
