रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन में किया ओवरनाइट सफर, यात्रियों से लिया फीडबैक

अन्य

अपने गृह राज्य ओडिशा पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अचानक ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच पहुंच गए। अश्विन वैष्णव ने भुवनेश्वर से रायगढ़ तक ट्रेन में ओवरनाइट सफर किया।

 

इस दौरान वे ट्रेन के विभिन्न कोचों में गए और सह यात्रियों से मिले। उन्होंने रेल यात्रियों से बातचीत की। रेलमंत्री ने उनसे ट्रेन में मिलने वाली सेवाओं और साफ-सफाई पर उनका फीडबैक लिया।

 

गौरतलब है कि रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव जन आशीर्वाद यात्रा के लिए चार दिन के लिए उड़ीसा पहुंचे हुए हैं। इसी दौरान उन्होंने भुवनेश्वर से रायगड़ा के बीच का सफर रेल से किया। 

 

Share from here