Asia Cup के फाइनल में श्रीलंका ने पकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 171 रनों के लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में पाकिस्तान 147 रन पर सिमट गई।
श्रीलंका की ओर से वनिन्दू हसरंगा ( 36 रन और 3 विकेट) और राजपक्षे ( 71 रन) ने टीम के अच्छा योगदान दिया। गेंदबाजी के प्रमोद मधुशन ने 4 ओवर में 34 देकर 4 विकेट झटके। पकिस्तान की ओर से सिर्फ मोहमद रिजवान(55) और इफ्तकार अहमद (32) ही अच्छी बल्लेबाजी कर सके।