Asia Cup 2025 – भारत ने 2025 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने पाकिस्तान को फाइनल 5 विकेट से रौंदा।
Asia Cup 2025
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन बनाकर आल आउट हो गई। टीम के लिए साहिबजादा फरहान ने 57 रन की पारी खेली। इसके बाद फखर जमां ने भी 46 रन बनाए।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को दो दो सफलताएं मिली।
उल्लेखनीय है कि इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों 3 बार आमने सामने हुए और तीनों बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
