Assembly Election Results 2024 – अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव की वोटिंग की काउंटिंग शुरू हो गई है।
Assembly Election Results 2024
अरुणाचल प्रदेश में 60 सीटें है जिनमे से 50 सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। सत्तारूढ़ भाजपा पहले ही दस विधानसभा सीटों पर निर्विरोध जीत चुकी है।
50 सीटों कर रुझानों में बीजेपी 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। एनपीपी 6, एनसीपी 4, पीपीए 3 और अन्य दो सीटों पर बढ़त लिए हैं।
सिक्किम विधानसभा चुनाव के रुझानों में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 32 सीटों में से 31 सीटों पर आगे चल रही है।
वहीं विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) रुझानों में 1 सीट पर आगे है। बीजेपी, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाए है।
उल्लेखनीय है कि पहले दोनों सीटों पर 4 जून को काउंटिंग होनी थी लेकिन बाद में तारीखों को संशोधित कर दिया गया।