भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने अयान शील (Ayan Sil ) के माता-पिता को तलब किया है। अयान के बेटे के नाम पर कई पेट्रोल पंप और संपत्ति, पत्नी के नाम बैंक खाते हैं। क्या नौकरियों की बिक्री का पैसा इस पेट्रोल पंप और कारोबार में लगा है? ईडी जांच कर रही है। अयान शील के माता-पिता ईडी के समन पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे।
