Ayan Sil get bail – भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार अयान शील को कलकत्ता हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है।
Ayan Sil get bail
उनकी जमानत याचिका न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष की पीठ में लंबित थी। हालांकि भी उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जा रहा है।
सोमवार को जस्टिस घोष ने अयान को 10 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। अयान को भर्ती भ्रष्टाचार के आरोप में पिछले साल 20 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था।
इससे पहले ईडी ने अयान के चुंचुरा स्थित घर और कार्यालयों की तलाशी ली गई थी। केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज मिले थे।
उनमें कुछ सूचियाँ भी थीं जिनमें नौकरी चाहने वालों के नाम थे। ईडी सूत्रों के मुताबिक, सौ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं (ओएमआर शीट) की प्रतियां भी बरामद की गई हैं। संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज भी थे।
सिर्फ ईडी ही नहीं, भर्ती भ्रष्टाचार मामले में अयान का नाम सीबीआई जांच में भी सामने आया था। इस मामले में सीबीआई द्वारा जारी की गई चार्जशीट में अयान का नाम भी था।
Ayan Sil get bail – आरोप पत्र में दावा किया गया है कि एयॉन के दो एजेंटों के माध्यम से कई लोगों को नौकरी मिली।