बाबा रामदेवजी का दशमी महोत्सव 3 सितंबर से, ध्वजा यात्रा 28 अगस्त को

सामाजिक

कोलकाता, सनलाइट। बाबा रामदेवजी का दशमी महोत्सव 03 से 05 सितंबर तक लिलुआ स्थित पुष्करणा ब्रह्म बगीचा मंदिर में मनाया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत ध्वजा पदयात्रा के साथ होगी जो कि 28 अगस्त को पोस्ता स्थित गणेश मंदिर से निकलेगी और ब्रह्म बगीचा तक जाएगी।

श्री रामदेव पुष्टिकर मंडल द्वारा आयोजित इस महोत्सव में 3 से 5 सितंबर तक अभिषेक, रामदेव चालीसा, नृत्य- नाटिका, भजन कीर्तन समारोह आदि होंगे। 5 सितंबर को रामदेवजी की जीवन कथा होगी।

Share from here