Baba Siddique – शनिवार की देर रात NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Baba Siddique
मुंबई पुलिस के क्राइम विभाग की जांच में पता चला है कि हत्या में कुल चार शूटर शामिल थे। इनमें से 3 ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां बरसाईं वहीं, एक शूटर उनकी रेकी कर रहा था।
इस मामले में दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। शूटर्स ने सिद्दीकी पर छह राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन गोलियां उन्हें लगीं।
वहीं Baba Siddique की हत्या के बाद तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बाबा सिद्दीकी को वाई श्रेणी के सुरक्षा मिली हुई थी।
बाबा सिद्दीकी ने 15 दिन पहले अपनी जान के खतरे को लेकर चिंता जताई थी। वहीं इसको लेकर उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से बात भी की थी जिसके बाद केंद्र सरकार की ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी थी।
अब Baba Siddique की मौत ने सुरक्षा पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है। जवाब इसके भी तलाशे जा रहे हैं कि आखिर जिस वक्त हमला हुआ उस दौरान सिक्योरिटी कहां थी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनसीपी नेता पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया।