सनलाइट, कोलकाता। आज बैंकशाल कोर्ट परिसर में आयकर सलाहकार रंजीत मूंधड़ा के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कम करने के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान लगभग 100 लोगों के बीच कपड़े के थैले का भी वितरण किया गया। रंजीत मूंधड़ा ने कहा कि एक बार काम में आने वाला प्लास्टिक केवल इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि जानवरों और पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है अतः हमें कपड़े अथवा जुट बैग का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस अवसर पर बैंकशाल कोर्ट के अमित अधिकारी, दीपक गुप्ता, अनी शाह, टाकिंग पिकसा, पूर्णेन्दु मैती, सनी नंदी, देबोप्रिय दे, जगत रॉय चौधरी, अरिंदम राहा आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।