Baghajatin – कोलकाता में एक और बहुमंजिला इमारत गिर गया है। कोलकाता नगर निगम के वार्ड 99 के बाघाजतिन में घटना घटी।
Baghajatin
बताया जा रहा है कि मकान का एक हिस्सा झुक रहा था इसपर मकान को पूरा खाली कराकर इंजीनियर नीचे से उठा रहे थे तभी हादसा हुआ।
मकान पास के एक मकान पर गिर गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। खबर मिलते ही निगम के लोग मौके पर पहुंच गए।
पार्षद मिताली बनर्जी भी मौके पर उपस्थित हैं। उनका कहना है कि मकान को ऊंचा कराने के लिए निगम से कोई परमिशन नही ली गई थी।