breaking news

Baguiati – पत्नी को गोली मारने के बाद पति ने किया आत्मसमर्पण

कोलकाता

Baguiati के नारायणपुर में पत्नी को गोली मारने के बाद पति ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृत गृहिणी का नाम टुम्पा घोष है। सुबह पड़ोसियों ने गोली की आवाज सुनी। महिला को दो गोलियां लगीं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस हत्या के पीछे वैवाहिक विवाद के अलावा कोई और वजह भी है या नहीं।

Share from here