प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने बालीगंज में एक कारोबारी के घर पर छापा मारा और करोड़ों रुपए बरामद किए। करीब 10 घंटे की तलाशी के बाद एक करोड़ 40 लाख रुपये बरामद हुए। कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक विक्रम शिकरिया के जरिए कोयले की तस्करी का पैसा सफेद किया होता था। ज्ञात हुआ है कि यह विक्रम शिकारिया गजराज ग्रुप मालिक है।
