बनगांव नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 के उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी पपई राहा ने जीत हासिल की। उन्होंने 2 हजार 118 मतों से जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर बीजेपी के अरूप पाल रहे।वहीं दूसरी ओर आसनसोल वार्ड नंबर 6 में भी तृणमूल ने जीत दर्ज की है। तृणमूल उम्मीदवार बिधान उपाध्याय ने साढ़े चार हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर सीपीएम उम्मीदवार शुभाशीष मंडल हैं। भाजपा तीसरे स्थान पर, कांग्रेस चौथे स्थान पर है।
