Bangladesh में इस्कॉन को वित्तीय संकट में डालने की कोशिश की जा रही है। आरोप है कि गिरफ्तार संत चिन्मय कृष्ण दास का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है।
Bangladesh
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चिन्मय कृष्ण दास के समेत 17 लोगों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। ये सभी इस्कॉन के सदस्य बताए जाते हैं।
वित्तीय धोखाधड़ी रोकथाम अधिनियम, 2012 के तहत इस्कॉन और इससे जुड़े व्यक्तियों और उनके संस्थानों के वित्तीय लेनदेन पर 30 दिनों का प्रतिबंध लगाया गया है।
अगले 30 दिनों तक इन खातों से कोई लेनदेन नहीं किया जा सकेगा। बाद में जरूरत पड़ने पर बांग्लादेश सरकार लेनदेन पर रोक की अवधि बढ़ा भी सकती है।
जिनके वित्तीय लेनदेन पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें चिन्मय कृष्ण दास, कार्तिक चंद्र डे, अनिक पाल, सरोज रॉय, सुशांत दास, विश्व कुमार सिंह, चंडीदास बाला, जयदेव कर्मकार, लिपि रानी कर्मकार, सुधामा गौड़ दास,
लक्ष्मण कांति दास, प्रियतोष दास शामिल हैं। रूपन दास, रूपन कुमार धर, आशीष पुरोहित, जगदीश चंद्र अधिकारी और सजल दास।