Bangladesh – चिन्मय कृष्ण दास के वकील पर हमला, ICU में भर्ती

विदेश

Bangladesh में अल्पसंख्यक हिंदूओं के खिलाफ हिंसा जा रही है। इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार है।

Bangladesh

उनकी रिहाई को लेकर मांग उठ रही है। आज 3 दिसंबर को उनकी जमानत को लेकर सुनवाई होनी है। सबकी नजर आज के फैसले पर है।

इसी बीच अब इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमन दास ने सोमवार को दावा किया कि चिन्मय दास का केस लड़ने वाले वकील रमन रॉय पर बुरी तरह से हमला किया गया और वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

राधारमन दास के मुताबिक, रॉय की एक ही गलती है जिसकी वजह से उन पर हमला हुआ वो यह है कि वो प्रभु चिन्मय का केस लड़ रहे हैं।

राधारमन दास ने वकील की हालत के बारे में बताते हुए कहा कि इस्लाम धर्म के कट्टरपंथियों ने वकील के घर में तोड़फोड़ की।

Share from here