कोलकाता। 21 दिसंबर से शुरू हुई बैंक कर्मियों की हड़ताल ने कोलकाता वासियों को परेशानी में डाल दिया है क्योंकि बैंक के साथ-साथ अधिकतर क्षेत्रों के एटीएम भी बंद हो गए हैं। धर्मतल्ला, डलहौसी, सेंट्रल एवेन्यू, जादवपुर, बालीगंज, गरियाहाट आदि क्षेत्रों में अधिकतर निजी बैंकों के एटीएम बंद हैं। कुछ एटीएम खुले हैं तो उनमें रुपये नहीं हैं। इससे आम लोग काफी परेशानी में पड़े हैं। कोई परिजनों का इलाज कराने के लिए रुपये उठाने के लिए एटीएम पहुंचा था तो कोई बच्चों के एडमिशन के लिए लेकिन कुछ एटीएम बंद थे तो किसी किसी में पैसे नहीं थे।
गौरतलब है कि बैंक कर्मियों ने 21 से 26 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा की है। इस बीच 22 दिसंबर को शनिवार एवं 23 को रविवार है। इन दोनों दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहेगी एवं 24 को सोमवार है, उस दिन एक दिन के लिए बैंक खुलेगा लेकिन उसके ठीक एक दिन बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद मंगलवार 26 दिसंबर को एक बार फिर बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो भले ही बैंक कर्मियों ने दो दिनों की हड़ताल की है लेकिन लगातार पांच दिनों तक आम लोग परेशानी में पड़ने वाले हैं। बैंक कर्मियों की ओर से कहा गया था कि बैंक हड़ताल से लोगो की सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि एटीएम खुले रहेंगे लेकिन कोलकाता में इसके विपरीत परिस्थिति बन गई है। यहां बैंक तो बंद है ही एटीएम भी बंद हैं। इसी तरह से राजधानी कोलकाता के सीमावर्ती जिलों यानी हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी अधिकतर एटीएम या तो बंद हैं या उनमें पैसे नहीं हैं।
