breaking news

कुलगाम में राजस्थान निवासी बैंक मैनेजर की आतंकियों ने की हत्या

जम्मू कश्मीर

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक शख्स की हत्या कर दी। शख्स की पहचान बैंक मैनेजर के तौर पर की गई है, जो मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। मिली जानकारी अनुसार कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकी देहाती बैंक में आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी। इस आतंकी घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं जिससे उनकी मौत हो गई।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या घोर निंदनीय है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।” उन्होंने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ” एनडीए सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने में असफल रही है। केन्द्र सरकार कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।  हमारे नागरिकों की इस तरह आतंकियों द्वारा हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। “

Share from here