पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर बैंक कर्मी 27 जून को हड़ताल पर रहेंगे। इससे पहले 25 जून को महीने के आखिरी शनिवार और 26 जून को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे। लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक यूनियनों ने 27 जून को हड़ताल पर जाने का एलान किया है।
