Bansdroni में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सोनाली पार्क स्थित घर से व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह हत्या मानी जा रही है।
मृतक का नाम रामकृष्ण नंदी है। उसका बेटा पड़ोस में ही अलग रहता है। स्थानीय लोगों ने आज सुबह व्यक्ति को घर में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ पाया।
बांसद्रोणी थाने की पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। लालबाजार की होमिसाइड शाखा भी जांच कर रही है।
