Baranagar Bye election – बारानागर में सीपीएम उम्मीदवार तन्मय भट्टाचार्य के साथ तृणमूल पार्षद की हाथापाई हो गई।
Baranagar Bye election
सीपीएम प्रत्याशी तन्मय बरानगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में ब्रह्मानंद केशवचंद्र कॉलेज के मतदान केंद्र पर गए। वहां बरानगर के वार्ड नंबर 14 के तृणमूल पार्षद शांतनु मजूमदार से उनकी झड़प हो गयी।
तन्मय ने आरोप लगाया कि उन्होंने बनहुगली इलाके में बूथ का दौरा किया लेकिन उन्हें देखकर पार्षद और उनके समर्थक ‘चोर-चोर’ चिल्लाने लगे।