Baruni Mela – ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय का बारुनी मेला आज से शुरू हो गया है। हाईकोर्ट ने मेला का नेतृत्व ममता बाला ठाकुर को दिया है।
Baruni Mela
मेले से पहले एक ऐसी छवि देखने को मिली जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है। मेले में हरिनघाटा से बीजेपी विधायक असीम सरकार भी पहुँचे थे।
असीम सरकार ने तृणमूल सांसद और मेला का दायित्व संभाल रहीं ममता बाला ठाकुर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसे लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी है।
विधायक असीम सरकार ने कहा कि यहां कोई दल नही है कोई राजनीति नही है। मेला में आएं है और आनंद की अनुभूति हो रही है।
ममता बाला ठाकुर ने कहा कि विधायक सांसद की बात नही है। यहां पर भक्त और भगवान का मिलन होता है, मां और संतान का मिलन होता है।