Behala – सुबह बेहाला पर्णाश्री थाना अंतर्गत बहादुर पुकुर से एक नवजात शिशु का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह-सुबह तालाब के किनारे स्थानीय लोगों ने नवजात शिशु को पड़ा हुआ देखा गया और पर्णाश्री पुलिस थाने को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को बरामद किया और विद्यासागर अस्पताल ले गई। पुलिस स्थानीय सीसीटीवी फुटेज के आधार जांच कर रही है।