Behala Fire – कोलकाता में एक बार फिर आग लगने की घटना घटी है। आग बुधवार तड़के प्लास्टिक कारखाने में लगी।
Behala Fire
बेहाला के 116 नंबर वार्ड स्थित कालितला आर्यपल्ली चंडीतला इलाके में एक प्लास्टिक कारखाने में भीषण आग लगी।
खबर मिलते ही दमकल विभाग की 3 इंजन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया और काबू पाया।
साथ ही बेहाला थाने की पुलिस और CESC के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। कारखाने में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैल गई।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
