breaking news

बेहाला में वृद्धा के घर मे घुसकर लूट

कोलकाता

बेहला के पर्नश्री थाना क्षेत्र में एक वृद्धा को बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना शनिवार शाम पर्नश्री के यूनिक पार्क में हुई। 

उषा कपाट दो मंजिला मकान में अकेली रहती है। उन्होंने पड़ोसियों को बताया कि शनिवार को साढ़े तीन बजे दो युवक उनके घर बिजली मीटर की जांच करने आए थे इसलिए उसने दरवाजा खोला।

 

इसके बाद उन्होंने वृद्धा पर हमला बोला। उसके हाथ पैर बांध दिए और उसके हाथ से सोने के कंगन उतार कर फरार हो गए। दोनों ने मुँह कपड़े से ढक रखा था।

Share from here