Beldanga – बाबरी मस्जिद के शिलान्यास स्थल पर अदा की गई जुम्मे की नमाज

बंगाल

Beldanga – मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास स्थल पर शुक्रवार को नमाज अदा की गई।

Beldanga

इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुँचे। इलाके के लोगों में उत्साह और उत्सुकता का माहौल देखा गया।

जुम्मे की नमाज के निर्धारित समय पर भीड़ काफी अधिक थी। सभी लोगों ने कतारबद्ध होकर नमाज पूरी की।

यहां हुमायूं कबीर ने भी विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से बातचीत की और उनके प्रति एकजुटता व्यक्त की।

Share from here